मनोज तिवारी ने बजट के गुणगान गाये.बजट को लोगो के हितो के लिए महत्वपूर्ण बताया

0
972

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली का बजट 2018 एक संतुलित एवं विकासशील बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में हुऐ आर्थिक सुधारों का लाभ देश के हर वर्ग के लिये एक साथ लाया है।
जहाँ बजट-2018 में कृषि विकास एवं फूड पार्क पर ध्यान दिया गया है वहीं उद्योग एवं व्यापार को नई गति देकर युवाओं के लिये रोजगार के नवीन अवसर, गांव एवं शहर दोनों जगह उपलब्ध होंगे।
शिक्षा के प्राइमरी से 12वीं तक के ढांचे पर ध्यान देना हो या 5 लाख नये स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना, जन सुविधा परिसरों के व्यापक विस्तार के साथ ही 70 लाख नई नौकरियों का सृजन, ये सभी शहरी एवं ग्रामीण गरीबों को लाभ देंगे। बिगड़ता पर्यावरण आज एक गंभीर समस्या है और सरकार ने बजट में इस पर भी चिंता की है।
हेल्थ बीमा आयुष्मान भारत सरकार की वो कल्पना है जिसका लाभ न सिर्फ गरीब बल्कि मध्यम वर्ग को भी होगा और एम.एस.एम.ई. योजना के ऋणों का लाभ शहरी युवाओं का स्वरोजगार बढ़ाने में सहायक होगा।
बिट क्वाइन पर रोक का संकल्प मोदी सरकार के काले धन विरोधी संकल्प की दृढता का सूचक है जो स्वागत योग्य है।
इस बजट के बाद मुझे अत्याधिक प्रसन्नता हुई पर एक दुख भी हुआ कि जहां हर राज्य सरकार ने केन्द्र से कुछ न कुछ मांगा, हमारी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोई बजट प्रस्ताव नहीं भेजा।
भारत चौहान दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here