एम्स में एडमिट हुए पर्रिकर, सघन जांच में लगी विशेषज्ञों की टीम -लंबे समय से अग्नाश्य बीमारी का हो रहा है इलाज

0
602

भारत चौहान नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाया गया। उन्हें यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर गोवा के एक निजी अस्पताल से शनिवार को अपराह्न करीब एक बजकर 30 मिनट पर लाया गया। इंदिरागांधी एअरपोर्ट डी1 से एएलएस सुविधा की एम्बुलेंस से यहां लाया गया। डाक्टरों की टीम इस एम्बुलेंस पर ही तैनात थी। इनमें दो डाक्टर गोवा के जबकि दो एम्स के थे। उन्हें यहां गैस्ट्रो एंट्रालॉजी विभाग में डाक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। अग्नाशय संबंधी बीमारी को लेकर डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। 6 सितंबर को अमेरिका में मेडिकल जांच कराने के बाद वापस लौटे पर्रिकर को बृहस्पतिवार की शाम को गोवा के कैंडोलिम में भर्ती कराया गया था। उन्हें इस साल की शुरु आत में करीब तीन महीने अमेरिका में अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए जाना पड़ा था। एक अधिकारी ने कहा कि पर्रिकर ने शुक्रवार की शाम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात कर अपने स्वास्थ्य के संबंध में उन्हें जानकारी दी थी। एम्स में उनकी कुशलक्षेम जानने पहुंचे भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। बीते 6 सितंबर को तीसरी बार अमेरिका से लौटे पर्रिकर ने अभी तक मुख्यमंत्री का काम नहीं संभाला है। उनके वापस लौटने के फौरन बाद ही कैन्डोलिम गांव के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा।
लंबे समय से चल रहे हैं बीमार:
अमेरिका में तीन महीने लंबे चले उपचार के दौरान पर्रिकर की हालत में आंशिक रूप से सुधार दर्ज किया गया था। नैदानिक एक्सपर्ट टीम में शामिल एक डाक्टर ने कहा कि उनकी नये सिरे से कई जांच की जा रही है। जिनकी रिपोर्ट अगले 24 घंटे में आने की उम्मीद है। इसके बाद उनकी बीमारी और अग्नाश्य ग्रंथियों में हुई विकृति का आकलन किया जाएगा। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहार लेकिन स्थिर है। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि उन्हें आब्जरवेशन पर रखा गया है। रूटीन जांच कर रहे हैं। फिलहाल हम किसी भी प्रकार की उनकी सर्जरी करने की योजना नहीं बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here