मनीष सिसोदिया के ओएसडी की हिरासत बढ़ी

0
490

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, दिल्ली की अदालत ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) गोपाल कृष्ण माधव की सीबीआई हिरासत सोमवार को 14 फरवरी तक बढा दी। हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को माधव को विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान की अदालत में पेश किया जिसके बाद अदालत ने उनकी सीबीआई हिरासत बढा दी। इससे पहले सीबीआई ने कथित बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए माधव को सात दिन की हिरासत में देने का अनुरोध किया। एजेंसी ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की लंबी सूची है जिनसे जीएसटी से छूट दिलाने के लिए रित की मांग की गई थी। सीबीआई के मुताबिक माधव दिल्ली सरकार के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग में अक्टूबर 2019 से तैनात थे और बुधवार को बिचौलिये से मिली सूचना के आधार पर उन्हें गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया। बिचौलिया ने बताया कि वह माधव की ओर से ट्रांसपोर्टरों से रित की राशि की वसूली करता था। सूत्रों ने बताया कि अभी तक मनीष सिसोदिया के मामले में संलिप्त होने के सबूत एजेंसी को नहीं मिले हैं। सीबीआई ने बताया कि माधव अगस्त 2003 में शिक्षा विभाग में प्रधान लिपिक के पद पर भर्ती हुआ था और 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में ओएसडी के पद पर तैनात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here