मन की बात

    0
    931

    मन की बात,धैर्य सहरावत
    आठवीं (B)
    कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव से अपने देशवासियो
    को बचाने के लिए सरकार ने पूर्ण देश में
    तालाबंदी लगा दी है। इसके कारण हमारे बाल
    भारती पब्लिक स्कूल, द्वारका की प्रधानाचार्या
    श्रीमती सुरुचि गांधी के सौजन्य से ऑनलाइन
    कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन
    कक्षाओं में हमें हर विषय के अध्यापक व
    अध्यापिकाएं समय सारणी के अनुसार पढ़ाते
    हैं। इसके अलावा हमारी सह पाठयक्रम
    गतिविधियों की कक्षाएं भी आयोजित हो रही
    हैं, जिससे हमारी पढ़ने में एकाग्रता व रुचि
    बढ़ती है। इसलिए तालाबंदी से हमारी शिक्षा
    पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ रहा। सभी
    शिक्षकगण व छात्रों के बीच वैसा ही समन्वय व
    संबंध है जैसा आमने सामने होता है।

    इन सब विषयों में मेरा सबसे प्रिय विषय हिंदी
    है। हमारी हिंदी अध्यापिका बड़े ही
    प्रभावशाली ढंग से पढ़ाती हैं। उनका समझाया
    मुझे बहुत अच्छे से समझ आता है। वे हमें बहुत
    मेहनत और रोचक तरीके से पढ़ाती हैं। वे हमें
    हिंदी से जुड़ी बहुत सी जानकारियां देती हैं।
    इसके अतिरिक्त वे हमें नैतिक मूल्यों को
    अपनाने की प्रेरणा देती हैं, क्योंकि ये जीवन में
    अत्यंत उपयोगी है। यही वजह है कि मुझे हिंदी
    विषय बहुत पसंद है। हम अपने शिक्षक व
    शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करने को आतुर
    हैं, जिन्होंने संकट की इस घड़ी में शिक्षा रूपी
    रक्त से सींचकर न केवल हमें कर्मयोगी बनने
    की प्रेरणा दी है, अपितु देशसेवा का वास्तविक
    अर्थ समझाया है। हम सब छात्र-छात्राओं की
    ओर से देश के भविष्य निर्माण में लगे समस्त
    शिक्षक समाज को हमारा शत-शत नमन व
    आभार।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here