करावल नगर में पूर्वाचलियां का महाकुंभ, भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह विष्ट को दिया अपना समर्थन -भाजपा सांसद सिंह ने कहा कि बिहार, पुर्वाचली दिल्ली की शान है

0
615

भारत चौहान नई दिल्ली , करावल नगर विधानसभा सीटी से भाजपा के कदवार उम्मीदवार व चार बार से विधायक रहे मोहन सिंह विष्ट के समर्थन में प्रचार समापन होने के कुछ घंटे पहले ही उस समय माहौल पूर्वाचलमय हो गई जब यहां सोनिया विहार स्थित बीआर मॉडल पब्लिक स्कूल परिसर में भारी संख्या में एकत्रित हुए और हाथ उठाकर उनका अपना समर्थन दिया। जय श्री राम के जयघोष के साथ ही मोहन सिंह विष्ट विजय भव के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान सा प्रतीत होने लगा। इस मौके पर उनके समर्थन में प्रचार कर रहे राष्ट्रीय कुश्ती संघ के चेयरमैन और लोकसभा सांसद बृज भूषण शरण सिंह मौजूद रहे।
इतिहास:
दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में करावल नगर सीट भी शामिल है। करावल नगर को 1993 में विधानसभा सीट बनाया गया था। यह उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आती है। 1993 में करावल में हुए पहले चुनाव विधानसभा में बीजेपी के रामपाल ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के कल्याण सिंह को हराया था। इसके बाद बीजेपी इस सीट पर लगातार पांच बार चुनाव जीती। बीजेपी के दिग्गज नेता मोहन सिंह बिस्ट इस सीट से लगातार 5 बार विधायक बने। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के कपिल मिश्रा यहां से निर्वतमन विधायक हैं। कपिल मिश्रा को पिछली साल आम आदमी पार्टी ने निकाल दिया था। इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
सिंह बोले:
सिंह ने कहा कि यूपी के पूर्वी हिस्से, बिहार और झारखंड के लिए कांग्रेस सरकार ने 13वें वित्त आयोग के अंतर्गत मात्र 4 लाख करोड़ रु दिए थे, लेकिन जबसे मोदी सरकार आई है तबसे हमने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत 13,80,000 करोड़ रु पये पूर्वांचल के विकास के लिए दिया है। अगर केजरीवाल ये पूर्वाचल का महाकुंभ देख लें तो उनको पता चल जाएगा कि जनता में उनकी सरकार के खिलाफ कितना गुस्सा है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर जो विकास की गंगा बही है उसमें सबसे ज्यादा पसीना हमारे पूर्वाचल के भाइयों का बहा है। इस मौके पर पुर्वाचल समाज के संयोजक ललित शुक्ला समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here