दक्षिण दिल्ली के संगम विहार से शुरु हुआ दिल की जांच संबंधी महाअभियान 15 लाख से अधिक लोगों का बनेगा पेशेंट डाटा बैंक

0
716

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली के लोगों के दिल की जांच के लिए महाअभियान की शुरुआत हुई। संगम विहार से शुरु हुए इस अभियान के तहत 15 लाख से अधिक आबादी की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। बत्तरा हास्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के हार्ट सेंटर की ओर से शुरु किए गए इस अभियान के तहत लोगों की ईसीजी, एचडीएल/एलडीएल, उच्चर एवं निम्न रक्तचाप का स्तर की सप्ताहिक जांच प्रमुख रुप से की जाएगी। हार्ट सेंटर के निदेशक एवं अभियान के चेयरमैन डा. उपेंद्र कौल ने यह जानकारी दी। एम्स में वर्ष 1988 में पहला दिल्ली की धमनियों में रुकावट को दूर करने के लिए स्टैटिंग विधि का प्रयोग करने वाले डा. कौल ने कहा कि इस अभियान में एमिटी भी सहयोग कर रहा है। इसमें स्कूल, प्राथमिक विद्यालय, फैक्ट्री के अलावा हर तबके के लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। इसका मकसद दिल की बीमारियों का पहले ही पता लगाकर इसकी रोकथाम करना। संगम विहार से इसकी शुरु आत करने की वजह यह है कि करीब 15 लाख की आबादी वाले इलाके में मरीजों और बीमारियों की संख्या तो ज्यादा है लेकिन वाजिब सुविधाएं नहीं हैं। नतीजतन हार्ट संबंधी 40 फीसद लोग हाईरिस्क जोन में हैं। इसे रोका जा सकता है। मुस्लिम बाहूल्य इस क्षेत्र दिल वाले मरीजों की पहचान के बाद एक पेशेंट डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। जिसे बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य पण्राली विकसित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here