मां भगवती के कूष्मांडा का विधि पूर्वक पूजन

0
1486
ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली  राजधानी में शारदीय उत्सव के तीसरे दिन मां भगवती के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा अर्चना कर सबके सुख समृद्धि की कामना की गई। मंदिरों में मां भगवती के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण भगवती मय सा प्रतीत हो रहा है। मौसम भी साफ है, इस बार न ज्यादा गर्मी है न ही ठंड, जिसका लुत्फ भक्तगण मंदिरों में मां का दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर उठा रहे हैं। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं हर वर्ग के हाथों में पूजन की थाली लेकर सब्र का परिचय दे रहे हैं। वे घंटों तक लाईन में खड़े होने के बाद जब मां की एक झलक पाते हैं तो खुशियों से गद्गद् हो जाते हैं। मंदिरों में उत्सव के चौथे दिन मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का विधि पूर्वक पूजन किया जाएगा।
झंडेवाला देवी मंदिर के नाम से विख्यात बद्री भगत झंडेवाला टेम्पल सोसायटी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत दर्शनार्थ मंदिर पहुंचे। उनके साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति थे। मंदिर के न्यासी एवं सचिव कुलभूषण आहूजा के अनुसार मंदिर में भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मंदिर में प्रवेश के लिए बने पांच प्रवेश द्वार पर जब भक्त प्रवेश करते हैं तब उन्हें मैटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ता है। नारियल को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर बने स्टोर में ही जमा कराया जा रहा है, अष्टमी और नवमी के दिन भक्तों को इसे वापस दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें एक टोकन जारी किया जा रहा है। कालका जी मंदिर में महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने पूजन कराया। श्री संतोषी माता मंदिर, हरी नगर में कन्या पूजन के साथ ही मां के कुष्मांडा का श्रृंगार किया गया। मंदिर में दिल्ली व आसपास के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रीमाता देवी मंदिर, पश्चिम विहार, नौ देवी मंदिर के नाम से विख्यात नव दुर्गा मंदिर में अलग अलग स्वरूपों का पूजन किया जा रहा है।
श्री रासायनी बाबा मंदिर, महरौली और मयुर विहार स्थित माता नीलमदेवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र उत्सव हषरेल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here