लखनऊ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बेहद रंगारग तरीके से मनाया गया

0
522

भारत चौहान नई दिल्ली,लखनऊ पब्लिक स्कूल की दिल्ली शाखा का वार्षिकोत्सव एक्जूबोनांजा का आयोजन अस्थल मंदिर मार्ग, संगम विहार में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सूर्य नमस्कार और गायत्री मंत्र पर बच्चों की प्रस्तुत रचना ने लोगों का मन मोह लिया, जिसमें बच्चों ने डांस के जरिए योग का महत्व बताया। लखनऊ पब्लिक स्कूल की दिल्ली शाखा का यह दूसरा वार्षित्कोत्सव था।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ. मोनिका पंत (वाइस प्रेसीडेंड भाजपा दिल्ली), मानवाधिकार अधिवक्ता जयश्री सतपुते, चन्द्रिका महेश्वरी एमडी नेक्स ब्रांड, सौरभ दास गुप्ता एमडी नेक्स ब्रांड, निधि जायसवाल, प्रबंधक कारपोरेट नीतियां एमडीनेक्स ब्रांड, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉ. एसपी सिंह अपने स्वागत संबोधन में कहा कि वर्तमान समय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है, शिक्षकों को अपने आप को समयानुसार परिवर्तित करना होगा। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसमें प्रार्थना सूर्यदेव, तमासो मां ज्योर्तिगमय, इंटरटेंमेंट अनप्लग्ड, इत्ती से हंसी, अंग्रेजी नाटक मैकबेथ, हिंदी नाटक परवरिश, द जंगल डांस, अपने देश से प्यार करो आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य अलका मिश्रा ने इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन निदेशक नेहा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here