मूर्छित लक्ष्मण की हनुमान ने संजीवनी बूटी लाकर बचाई जान, प्रफुल्लित हुए प्रभु राम

0
1105

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , राजधानी में आयोजित रामलीला के सातवें दिन शनिवार को अधिकांश मंचों पर लीला मंचन की शुरु आत लंका दहन के बाद वापस श्रीराम के पास वापसी, उनसे मुलाकात, रावण द्वारा विभीषण को घर से निकालना, राम के शरण में विभीषण का आना, श्रीराम द्वारा समुद्र पूजा एवं सेतु निर्माण, लंका में अंगद का प्रवेश एवं रावण से संवाद, राम को अंगद की ओर से सूचना प्राप्त होना, रणभूमि में मेघनाद का प्रवेश, लक्ष्मण के मूíछत होने के बाद राम का लिप, हनुमान को संजीवनी बूटी लाने के लिए भेजना, वहां पर हनुमान की कालनेमी से मुलाकात, संजीवनी बूटी लेकर हनुमान का लौटने जैसे प्रसंगों का मनोहारी और भव्य मंचन किया गया।
लालकिला ग्राउंड स्थित 15 अगस्त पार्क में वि प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमेटी के मंच पर लीला के अलग-अलग किरदारों में रावण (अवतार गिल), अमित घनश्याम (नारद), गगन मलिक (रामचंद्र), मोहित (लक्ष्मण), मनीष चतुर्वेदी (शिव), अलका तिवारी (पार्वती), अंजना सिंह (सीता) आदि ने अपने-अपने किरदारों में अभिनय के इंद्रधनुषी रंग भरकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। नवश्री रामलीला लालकिला के मंच पर संजीवनी बूटी लाते हनुमान का राक्षसी की ताकतों से युद्ध करने का दृश्य रोमांचक रहा। श्रीधार्मिक रामलीला दक्षिण दिल्ली चिराग दिल्ली के मंच पर लीला की शुरूआत लीला संयोजक रोकेश गुलिया, महासचिव सुशील प्रकाश ने बालिबध करने पर आकाशीय मार्ग पर राम, लक्ष्मण पर पुष्प वर्षो से स्वागत किया। समस्त लीला स्थल जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो उठा। श्री धार्मिक लीला कमेटी माधोपार्क के भव्य लीला मंचन में बानर सेना का लंका पर आक्रमण करने के लिए सेतु निर्माण तक की लीला का मंचन हुआ। आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेज दो के मंच पर राम सुग्रीव मित्रता ,अशोक वाटिका में सीता हनुमान भेंट व लंका दहन की सुंदर लीला का मंचन किया गया। मंचन के दौरान अनेक आधुनिकतम एवं कंप्यूटर राइट यंत्रों का प्रयोग किया गया जिससे जंगल व अशोक वाटिका का दृश्य दर्शकों को मनोरम लगा। आज की लीला का उद्घाटन चेयरमैन श्री ओमप्रकाश गोयंका व अतिरिक्त चेयरमैन सतीश गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया। पीयू ब्लाक पीतमपुरा श्रीराम लीला कमेटी के मंच पर राम शबरी का उद्धार करते हैं। मंच पर लीला की शुरूआत कमेटी के प्रधान वेद बसिया ने आरती पूजन से कराया। नवश्री केशव रामलीला कमेटी, जापानी पार्क, रोहिणी के मंच पर लीला की शुरूआत कमेटी के प्रधान जय किशन बंसल ने कलाकारों के साथ ही गणोश जी की आरती पूजन से प्रारंभ कराया। मंच पर लंका नगरी में रावण सीता संवाद का प्रदर्शन किया गया। श्री सनातन धर्म लीला कमेटी करोलबाग के मंच पर लक्ष्मण मुर्छा का प्रदर्शन किया गया। श्री अशोक विहार रामलीला कमेटी फेज चार के मंच पर लीला का प्रारंभ लीला के प्रधान डा. महेंद्र नागपाल ने क राया।
पाषर्द ने किया शबरी का मंचन:
श्रीरामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के मंच पर शबरी मंच पर शबरी का अभिनय प्रीत विहार की पाषर्द बबीता खन्ना ने बड़े भावपूर्ण तरीके से मंचन किया। वह चरित्र में इस कदर डूब गई उनकी आंखों से आंसु बह निकले। लीला में किष्किंधा पर्वत पर हनुमान राम मिलन, श्री राम सुग्रीव मित्रता, बाली सुग्रीव युद्ध, सीता खोज अभियान, समुंद्र किनारे हनुमान जी की शक्ति को जागृत करने के लिए हनुमान जी की संगीतमय स्तुति, अशोक वाटिका में हनुमान सीता मुलाकात, इंद्रजीत मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को नागपाश द्वारा बांधकर रावण के दरबार में लाना, श्री हनुमान जी द्वारा रावण को सलाह देना तथा लंका दहन की लीला प्रस्तुति गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here