रोबोट के जरिए तीन कैंसर रोगियों की गई सर्जरी का हुआ लाइव प्रदर्शन

0
580

नई दिल्ली, राजेंद्र नगर स्थित बीएलके हास्पिटल में चल रहे चौथे अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक और एंडोस्कोपिक सर्जरी सम्मेलन के चौथे संस्कण में द रोबो विंसी में इस्तेमाल होने वाली बारीकियों पर चर्चा की गई। तीन आपरेशन थियेटरों में अलग अलग रोबोटिक विधि से तीन कैंसर रोगियों की सफलता पूर्वक सर्जरी की गई। सम्मेलन के अध्यक्ष एवं अस्पताल में सर्जिकल आंकोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी यूनिट के निदेशक डा. सुरेंद्र कुमार डबास ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डा. डबास ने बताया कि लाइव सर्जरी, वीडियों प्रस्तुति, तकनीकी सत्र और केस चर्चा के माध्यम से रोबोटिक और एंडोस्कोपिक सर्जरी में 100 से अधिक रोबोटिक सर्जन्स समेत 300 प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। सम्मेलन में सिर और गर्दन की सर्जरी और मुख गुहा, गले, थायरॉयड और लार ग्रंथियों के कैंसर से संबंधित प्रमुख कारकों के निदान पर रोबो के सहारे विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। यूएस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा कॉलज में प्रोफेसर ऑफ ओटोलैरिन्गोलोजी हेड एंड नेक सर्जरी डा. जे. स्कॉट ने कहा कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन में रियायती दर पर गुणवत्ता पूर्ण रोबोटिक सर्जरी से इलाज करने पर भी फोकस रहा। रोबो सर्जन डा. अनी शर्मा ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के कई पहलुओं पर बहस करने के अलावा इस सम्मेलन में कई वीडियो प्रशिक्षण सत्र, विभिन्न मामलों की चर्चाएं और सिर और गर्दन की बीमारी को संभालने में हालिया रुझान और अनुकूल परिणामों के साथ रोगियों को अधिक सुरक्षित और आरादायक बनाने के अन्य तरीकों को शामिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here