दिल्ली में पटरी पर लौटी जिंदगी, कोविड 19 की चाल हुई और तेज

24 घंटे में 500 नए केस, 6 ने तोड़ा दम, 265 हुए स्वस्थ -अब तक के सबसे ज्यादा मामले एक दिन में

0
590

भारत चौहान नई दिल्ली ,वैश्विक महामारी की रेड बेल की गूंज अभी बेशक थमी नहीं है बावजूद इसके दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में ढील देते हुए राजधानीवासियों की जिंदगी पटरी पर लौटाने का प्रयास कर वाहवाही लूटने का प्रयास करने में व्यस्त है लेकिन इसके भविष्ट के परिणाम घातक हो सकते हैं। सूरते हाल यह है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में ढील के पहले ही दिन चिंताजनक आंकडों में बेतहासा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 500 मामले दर्ज किए गए। यह एक दिन में अब तक के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं इसके साथ ही अब कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकडा बढ़कर 10554 हो चुका है। इसमें से 5638 एक्टिव श्रेणी में रखे गए हैं जबकि इस दौरान 6 और लोगों की मौत हुई जबकि 265 संक्रमित स्वास्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। मौत के नए आंकडों के साथ ही अब मृतकों की संख्या बढ़कर जहां 166 हो चुकी है वहीं ठीक होने वालों का आंकडा 4750 हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जो 6 नई मौतें हुई है वे डेथ समरी रिपोर्ट पर आधारित हैं।
क्या कहते हैं स्वस्थ्य मंत्री:
क्या दिल्ली में लॉकडाउन खोलने में जल्दबाजी दिखाई गई है, इस पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा क्योंकि इसका इलाज निकट भविष्य में नहीं दिख रहा। दिल्ली को धीरे-धीरे ही खोला जा रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मेट्रो, मॉल, हॉल फिलहाल बंद ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here