चीन में लेकिमा तूफान का कहर, 44 लोगो की हुई मौत 16 अभी भी है लापता

0
690

ज्ञान प्रकाश 12 अगस्त। चीन के दो प्रांतों में लेकिमा तूफान की वजह से अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है और 16 अन्य लापता हैं।
यह तूफान अपने साथ तेज गति की हवाएं और भारी बारिश लेकर आया जिसने प्रांतों में काफी तबाही मचाई।
झेजिआंग प्रांतीय बाढ़ नियांण मुख्यालय ने जानकारी दी है कि सोमवार सुबह तक झेजिआंग प्रांत में लेकिमा तूफान की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 39 हो गई है और इसके अलावा नौ अन्य लापता भी हैं।
चीन में लेकिमा इस वर्ष का नौवां प्रचंड तूफान था जिसके कारण झेजिआंग के 66 लाख 80 हजार लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 12 लाख 60 हजार लोगों को क्षेा से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। तूफान की वजह से 234,000 हेक्टेयर खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है और अर्थव्यवस्था को 24.22 अरब युआन (करीब 3.4 अरब अमेरिकी डॉलर) की हानि हुई है।
लेकिमा तूफान ने झेजिआंग प्रांत के वेनलिंग शहर में शनिवार रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर दस्तक दी थी। इसके अलावा शान्दोंग प्रांत के किंगदाओ शहर के तट पर यह रविवार रात को आठ बजकर 50 मिनट पर आया।
प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार शोन्दोंग में तूफान की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लापता हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here