नौसेना के परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

0
871

भारत चौहान मुंबई, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने भारतीय नौसेना के परमाणु, जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा (एनबीसीटीएफ) केंद्र का सोमवार को लोनावला के आईएनएस शिवाजी में शुभारंभ किया। इस केंद्र का नाम ’अभेद्य’ रखा गया है और यह परमाणु, जैविक और रासायनिक पहचान और संरक्षण पण्रालियों से युक्त नौसैनिक पोतों के कर्मियों के प्रशिक्षण में सहायता करेगा। अभेद्य संस्कृत भाषा का शब्द है और इसका अर्थ है कि जिसमें प्रवेश नहीं किया जा सकता। नौसेना ने एक बयान में कहा गया है कि यह केंद्र परमाणु, जैविक और रासायनिक अभिकर्ताओं का पता लगाने, उनका संरक्षण करने और विघटन को रोकने के लिए नौसैनिकों को यथार्थपरक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में एडमिरल लांबा ने भारतीय नौसेना के पोर्टल पर आईएनएस शिवाजी की वेबसाइट लॉन्च की और इस प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान के लिए ’1945 के पश्चात से भारतीय नौसेना के विस्तार’ की थीम के साथ एक प्लेटिनम जुबली प्रतीक चिह्न भी जारी किया। गौरतलब है कि आईएनएस शिवाजी 2019-20 में अपना प्लेटिनम जुबली वर्ष मना रहा है। एडमिरल लांबा, अपनी पत्नी रीना के साथ दो दिवसीय यात्रा पर आये थे। इस कार्यक्रम में फ्लैग ऑफिसर कमांिडग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान, चीफ ऑफ मैटीरियल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here