भारत चौहान नई दिल्ली, कार्यालय सहायक महाप्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शाखा संसद मार्ग नई दिल्ली में बैंककर्मी कुसुम जुनेजा के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया l इस अवसर पर बोलते हुए सहायक महाप्रबंधक महेंद्र कुमार चंदेल ने बताया कि कुसुम जुनेजा ने अपने 35 वर्षों के लम्बे सेवाकाल में एक पृथक पहचान बनाई l उन्होंने जहाँ एक ओर कर्मचारी एवं नियोक्ता की कड़ी का एक सशक्त माध्यम बनकर एक आदर्श प्रस्तुत किया दूसरी ओर अपने कार्य के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव से बैंक उपभक्ताओं के बीच लोकप्रियता प्राप्त की lअपनी सजल आँखों से उदगार व्यक्त करते हुए कुसुम ने कहा कि अपने सहकर्मियों से प्राप्त सहयोग एवं प्यार के लिए वह सदैव ऋणी रहेंगी l