कोरोना पहुंचा कृषि भवन, सिविल डिफेंस के 10 जवान कोरोना की जद में

0
666

भारत चौहान नई दिल्ली, कोराना की दस्तक अब कृषि भवन में भी दस्तक दे दी है। केंद्रीय अपर सचिव बृजेश गोदरा ने जारी आदेश में बताया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी और उसके मातहत काम करने सवाले चतुर्थ श्रेणी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद से 19 और 20 मई को स्वास्थ्य विभाग की टी सेनिटाइज कर रही है। इस दौरान कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कम से कम 8 से अधिक संक्रमितों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को क्वारंटीन कर दिया गया है। उधर, लेडी हाडिँग हास्पिटल में एक डाक्टर समते दो नर्सिग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक डाक्टर और दो चतुर्थ श्रेणी का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गया है। इसी तरह से हेडग्रेवार में दो हेल्थवर्कर्स में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्सरे यूनिट को सैनिटाइज किया गया।
दिल्ली सिविल डिफेंस के 10 जवान कोरोना की चपेट में
दिल्ली सिविल डिफेंस के अपनी सेवा देते हुए 10 जवान कोरोना की जपेट में आये इनको वाईएमसीए परिसर में बने आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया। सभी दिल्ली सिविल डिफेंस के जवान 12-12 घंटों की ड्यूटी दे रहें हैं – खाना बंटवाना, हॉस्पिटल में, रेन बसेरे में कोरोना सेंटरो में, राशन की दुकान एयरपोर्ट्स पर ओर अन्य स्थानों पर अपनी दिल से ड्यूटी निभा रहे है । आज दिल्ली में दिल्ली सिविल डिफेंस के जवान अपना कर्तव्य पालन कर रहें हैं और उसके लिए मैं सभी जवानों को सल्यूट करता हूं। दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सीनियर चीफ वार्डन राजेंद्र कपूर ने कहा कि सरकार इन जवानों के बारे में भी सोचे। वे बिना नागा किए राउंड द क्लाक अपनी सेवाएं नि:स्वार्थ भाव से दे रहे हैं। दु:खद यह है इन्हें अब तक स्थायी करने की प्रक्रिया प्रारंभ भी नहीं की गई है। न ही इन्हें किसी प्रकार का जोखिम भत्ता ही दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here