भारत चौहान नई दिल्ली दिव्यांग,आदिवासी,अनुसूचित जाति कैटेगरी के छात्रों को और अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए किंग मेकर आईएएस अकैडमी ने दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है.इस सेंटर का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह वह कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता,भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू लोकसभा सांसद हंसराज हंस एवं राज्यसभा सांसद समीर उमराव उपस्थित रहे.इस मौके पर किंग मेकर आईएएस एकेडमी के निदेशक आनंद साहू एवं बूमीनाथन ने कहा कि हमारा मकसद है इन छात्रों की प्रतिबंहा को निखारना और उन्हें सहारा देना.आज हम देखते है की छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन नहीं मिल पाटा है जिसकी वजह से छात्र आईएएस जैसी परीक्षा को पास नहीं कर पाते है.लेकिन हम उस कमी को पूरा करेंगे.उनकी हर जरुरत का ख्याल इस सेंटर में रखा जायेगा.उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में बहुत ही सफल विद्यार्थियों का समूह होता है वहां पर अनेक संस्थाएं हैं जो वर्षो से कार्य कर रहे हैं परंतु किंगमेकर्स आईएएस अकैडमी नहीं से और अपॉर्चुनिटी के रूप में लिया और कहा कि जो विद्यार्थी सेवा भाव से देश की सेवा करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों को जरूरत पड़ी तो निशुल्क शिक्षा दी जाएगी
Latest article
The tech’tonic shift: How cutting-edge webinar platforms are redefining the event-attending experience
Bharat Chauhan, From trade shows to music concerts, the world has witnessed a cornucopia of virtual events over the past year. This trend is expected...
Medanta Gurugram Introduces Unique Treatment Technology
Bharat Chauhan -Medanta became the first hospital in North India to use a disposable duodenoscope to remove stones from the bile duct of a...
माँ वैष्णो देवी परिसर की फुलप्रूफ सुरक्षा ही मेरा उद्देश्य -जितेंद्र कुमार गुप्ता
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको जितेन्द्र कुमार गुप्ता, कमाण्डेन्ट 06 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कटरा के बारे में बताने जा रहे है उनके...