नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को कैसे लूटना है, इसकी नीति केजरीवाल ओबराय होटल में बैठकर बनाते थे-प्रवेश वर्मा

0
416

भारत चौहान नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने दावा किया कि सी.बी.आई. के पास इस बात के पर्याप्त सबूत है कि कैसे केजरीवाल सरकार ने शराब माफियाओं के साथ मिलकर आबकारी नीति बनाई और करोड़ों रुपये का घोटाला किया।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि इस सारी नीति के निर्माता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने ओबराय होटल में इस नीति को बनाने के लिए बैठक होती थी जिसमें शराब माफिया के लोगों और मनीष सिसोदिया के साथ अधिकारी भी शामिल होते थे। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी को इस सारे घोटाले के सबूत मिल चुके हैं और कई लोग सरकारी गवाह भी बन चुके हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार की ईमानदारी की पोल जल्द ही खुल जाएगी।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि केजरीवाल को पहले ही पता था कि इस तरह की बेईमानी करने का क्या परिणाम होगा। इसलिए उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के बाद अब सिसोदिया का नम्बर है और उनकी यह बात सही साबित हो रही है। उन्होंने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे एक सफल मुख्यमंत्री तो नहीं बन सके लेकिन एक सफल भविष्य वक्ता जरुर है। माफिया के साथ हुई बैठकों में कमीशन तय करने के काम मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किया जो कि राजस्व सेवा के होने के कारण सारी तकनीक जानते थे। इसी कमीशन को पाने के लिए ही शराब पर कमीशन 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया।

प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया लगातार नई आबकारी नीति की तारीफ करते रहे लेकिन सीबीआई जांच शुरु होने के साथ ही इस नीति को खराब बताकर इसे वापस भी ले लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का जिस तरह का ढ़ांचा है, उसमें कोई भी मंत्री बिना अरविंद केजरीवाल की इज़ाजत के पत्ता भी नहीं हिला सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here