कबड्डी के आएंगे अच्छे दिन, कृष्णन लाल पंवार के अकाह के अध्यक्ष ने की फूल प्रूफ तैयारी, -चार दिवसीय 46वां जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2019-20 13 फरवरी से

0
526

भारत चौहान , हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे और अमाटियुअर कबड्डी एसोसिएशन, हरियाणा (अकाह) की तरफ से कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार का पूरा फोकस जिला स्तर से उठाने के लिए फूल प्रूफ तैयारियां कर रहे हैं। दिल्ली पत्रिका से विशेष बातचीत में से पूर्व जेल, परिवहन मंत्री श्री पंवार ने कहा कि जब से मुझे अकाह की जिम्मेदारी दी है। दरअसल हरियाणा सरकार के निर्देश में अकाह 13 -16 फरवरी 2020 को 46वीं जूनियर नेशनल कबड्डी (लड़के- लडकियां) चैंपियनशिप 2019-20 का आयोजन रोहतक, एमडीयू स्थित स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से एक-एक टीम सहित 24 टीमें हिस्सा लेंगी। पवार ने कहा कि अकाह के महासचिव कुलदीप दलाल की अगुवाई में आहूत बैंठक में यह फैसला किया गया है कि इस बार उद्घाटन सत्र को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज करेंगे जबकि समापन सत्र 16 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। इस मौके पर इंटरनेशनल कब्बड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जर्नादन सिंह गहलौत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं में एक अति महात्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत, उज्जवला समेत अन्य विकास कायरे पर आधारित योजनाओं पर वक्ता समय समय पर प्रकाश डालेंगे। पोस्टर के साथ साथ चैम्पियनिशप ट्रॉफी का भी अनावरण किया जाएगा। पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि छोटी छोटी बच्चियों से टीमों के मैच के लिए पर्चिया भी निकलवाई गई जिससे टीमों के बीच होने वाले मैच का पारदर्शितापूर्वक निर्णय लिया गया।
कबड्डी का स्तर उठाकर लूंगा दम:
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि हरियाणा में कबड्डी के स्तर को ऊपर लेकर जाउं ताकि हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ियों का चयन अन्तररष्टी व राष्ट्रीय टीम ज्यादा से ज्यादा हो सके। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए उन्हें जो भी करना होगा वो करेंगे। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनिशप में विजेता रहने वाली टीमों को ईनाम दिया जाएगा। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मामलो के वरिष्ठ नेता राजवीर सिंह अहलावत भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here