जेएनयू शिक्षक ने शुल्क वृद्धि के मुद्दे पर बनाई गई समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की

0
429

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने शुल्क वृद्धि के मुद्दे पर केन्द्र सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग करते हुए सोमवार को मार्च किया। उन्होंने जनपथ से मार्च शुरू किया लेकिन पुलिस ने शास्त्री भवन के निकट उन्हें रोक दिया। पुलिस, शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक लेकर गई, लेकिन संघ ने कहा कि उन्हें किसी भी अधिकारी से नहीं मिलने दिया गया। संघ के सदस्य सुरजीत मजूमदार ने कहा, ’मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बहुत ही शर्मनाक ढंग से मंत्रालय की ओर मार्च करने वाले जेएनयू शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया।’ उन्होंने कहा, ’प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार करने से यह पता चलता है कि मंत्रालय के पास कोई जवाब नहीं है और समिति गठित करना सिर्फ ध्यान भटकाने का हथकंडा था। साथ ही जेएनयू में संकट को खत्म करने के लिये कोई गंभीर कदम नहीं उठाया गया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here