भारत, रूस सहयोग बढाने के लिए वाषिर्क मीडिया मंच आयोजित करेंगे

0
722

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, भारत और रूस ने बृहस्पतिवार को सहमति व्यक्त की है कि दोनों देशों के बीच मीडिया सहयोग को बढावा देने के लिए बारी-बारी से वाषिर्क मंच का आयोजन किया जाये ताकि इस क्षेत्र में सहयोग की प्रक्रिया को संस्थागत रूप दिया जा सके। यह निर्णय रूस के प्रतिनिधिमंडल की सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे के साथ बैठक के बाद लिया गया। रूस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देश के डिजिटल विकास, जनसंचार और मास मीडिया के उप मंत्री एलेक्से वोलिन ने किया। प्रतिनिधिमंडल में रूसी संघ के भारत में राजदूत निकोलय कुदाशेव और अन्य लोग शामिल थे। एक आधिकारिक बयान में बताया गया, ‘‘बैठक में इस बात पर आपसी सहमति बनी कि दोनों देशों के बीच मीडिया सहयोग बढाने के लिए बारी-बारी से भारत-रूस वाषिर्क मंच का आयोजन किया जाये जिससे दोनों देशों के बीच मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में सहयोग की प्रक्रिया को संस्थागत रूप दिया जा सके।’’ इसमें बताया गया कि टेलीविजन, समाचार एजेंसी, डिजिटल वितरण प्लेटफार्म, न्यू मीडिया, समाचार संग्रहण, कार्यक्रमों का सह निर्माण, सामग्री साझा करना और प्रोफेशनल आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों की संभावित क्षेत्र के रूप में पहचान की गयी जिसमें सहयोग किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here