पाकिस्तानी छात्रों को भी चीन से बाहर निकालने सहमत हो सकता है भारत

0
557

भारत चौहान नयी दिल्ली , भारत ने आज कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार अनुरोध करे तो वह चीन में कोरोना विषाणु के संक्रमण के कारण लौटने के इच्छुक पाकिस्तानियों को वहां से बाहर निकालने पर विचार करेगा।
विदेश मांलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में यह बात कही। उनसे सवाल किया गया था कि टेलीविजन फुटेज में दिखाया जा रहा है कि चीन में रहने वाले पाकिस्तानियों ने भारत के प्रधानमंी नरेन्द्र मोदी से आशा व्यक्त की है कि वह उन्हें चीन से बाहर निकालने में मदद करें। ये पाकिस्तानी नागरिक ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा लगा रहे थे।
श्री कुमार ने यहां कहा, ‘‘हमें पाकिस्तान सरकार से ऐसा कोई अनुरोध आया नहीं है। लेकिन अगर ऐसी स्थिति बनती है और संसाधन हैं तो जरूर विचार करेंगे।’’
भारत ने चीन के हूबे प्रांत में रहने वाले 647 भारतीय नागरिकों एवं मालदीव के सात नागरिकों को वुहान से विशेष विमान भेज कर निकाला है और मालदीव के नागरिकों को निकालने के कदम को पड़ोसी प्रथम की नीति के अनुरूप बताया था। इन लोगों में कोरोना विषाणु के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं। भारत ने अपने नागरिकों को वुहान से निकालने के लिए चीन सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रवक्ता ने कोरोना विषाणु के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि विदेश मांलय ने अन्य मांलयों एवं संस्थानों के साथ समन्वय से कई कदम उठाये हैं। सरकार ने नियमित रूप से परामर्श जारी किये हैं। भारतीय नागरिकों को चीन की या नहीं करने की सलाह दी है। चीन के लौटने वाले या वहां होकर आने वाले लोगों को एक अलग स्थान पर रखकर जांच की जाएगी।
इसके अलावा चीन से भारत आने वालों के लिए अस्थायी रूप से ई-वीसा को स्थगित कर दिया है। यह फैसला चीनी पासपोर्टधारी के अलावा चीन में रहने वाले अन्य देशों के लोगों के लिए समान रूप से लागू होगा। पहले से जारी किये जा चुके ई-वीसा एवं सामान्य वीसा को भी स्थगित कर दिया गया है। जिन लोगों को अपरिहार्य कारणों से भारत की या करनी है, वे भारतीय दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों में वीसा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि यह फैसला चीन के आधिकारिक एवं राजनयिक वीसा धारकों पर लागू नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here