‘दिल्ली का इंडिया गेट बना भ्रष्टाचार का अड्डा DCP के पास पंहुची शिकायते

0
650

अजित ठाकुर नई दिल्ली ,दिल्ली पुलिस का दिल्ली के इंडिया गेट पर भर्ष्टाचार का बोलबाला है ये हम नहीं कह रहे है बल्कि दिल्ली पुलिस को मिलने वाली शिकायत इसका खुलासा कर रही है.बेहद VVIP इलाके इंडिया गेट की सड़के NDMC और दिल्ली पुलिस के भर्ष्टाचार से रंग से रंगी हुई है.आये दिन यंहा रेहड़ी पटरी वालो की लड़ाई आम बात है.किसी से पैसे की उगाही की जाती है तो किसी से अपना सामान,आइसक्रीम,और या अन्य सामान बेचने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है.यंहा दलाल पंकज गुप्ता ,राजू कश्यप मोटा, विनय गुप्ता अपने लिए तो उगाही करते ही है साथ ही पुलिस और NDMC के लिए भी वसूली का धंधा करते है
ताजा मामला आया है राजू नाम के एक आइसक्रीम बेचने वाले का जिसने नई दिल्ली DCP को अपनी लिखित शिकायत में इंडिया गेट की सारी पोल खोल दी है राजू ने अपनी शिकायत में लिखा है की वो यंहा कई सालो से आइसक्रीम का ठेला लगता था लेकिन कुछ दिनों से उसने यंहा के दलालो पंकज गुप्ता , राजू कश्यप मोटा ,विनय गुप्ता को पैसे देने से मन कर दिया तो उन्होंने पहले उसे मारा पीटा उसके बाद उसका ठेला यंहा से हटा दिया जब उसने इन लोगो से अपने ठेले को न हटाने की अपील की तो उन्होंने इसे जान से मरने की धमकी भी दी इस मामले में राजू का कहना है की ये सब यंहा के अधिकारियो और पुलिस की मिलीभगत से चलता है जो यंहा पैसा नहीं देते तो अपना धंधा नहीं कर सकते
इस मामले में 2 जुलाई को लिखित शिकायत कर दी है लेकिन DCP महोदय क्या एक्शन लेते है ये देखने वाली बात है लेकिन इस मामले ने साबित कर दिया है की शान से चमकने वाला इंडिया गेट अब भर्ष्टाचार की काली छाया में डूब चूका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here