..और लगाओ मुफ्त में कश,स्वास्थ्य विभाग ने धरे कई स्मोकर्स

0
945

भारत चौहान नई दिल्ली, आप किसी सिगरेट की दुकान पर खड़े हैं और वहां कोई सूट बूट टाई पहने आए और एक्सक्यूज में कहकर आपकों को नामचीन ब्रांड्स की सिगरेट ऑफर करे। यह अफर मुफ्त में करे तो जरा सावधान हो जाइए। ऐसी आदत बदल ले नहीं तो आपका चालान हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ठेलों पर खड़े होकर लोगों को सिगरेट पिलाने और कंपनी का प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुधवार को टीम ने पश्चिम दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
टीम का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त निदेशक डॉ. एसके अरोड़ा ने यह जानकारी दी। डा. अरोड़ा ने कहा कि सिगरेट एवं अन्य तबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) की धारा पांच और सात के तहत बीड़ी सिगरेट का प्रचार करना और लोगों को तंबाकू का सेवन कराना दंडनीय अपराध है। पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कंपनी की ओर से टारगेट पूरा करने के लिए काम सौंपा था। ये लोग अस्थायी रु प से चंद रु पये के लिए प्रचार कर रहे थे।
लैपटॉप, मोबी टैब से आकषिर्त करते थे:
टीम ने बताया कि जीनियस कंस्लटेंट लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड कंपनी की ओर से ये कर्मचारी हाथ में टैबलेट लेकर लोगों से पूछताछ करते थे। उनके फोन नंबर, नाम और पता टैबलेट में एंट्री करने के बाद उन्हें मुफ्त में सिगरेट पिलाने को देते थे। साथ ही पेन या अन्य तरह का गिफ्ट भी लोगों को देते थे। इसकी सूचना दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को कई बार मिल चुकी थी। जिसके बाद विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई। टीम ने सभी टैबलेट को जब्त किया है।
लुभावनी तस्वीर:
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ समय से तंबाकू निर्माता कंपनियों ने अपने उत्पादों के प्रचार का नया तरीका निकाला है। कुछ कर्मचारियों को जगह जगह खड़ाकर लोगों तक अपने उत्पाद को पहुंचाया जा रहा है। जबकि ये भी कानूनन जुर्म है। राजधानी में इस तरह के काम करने वाली कंपनियों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया है। फिलहाल इन दोनों कंपनियों से जबाव मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here