मैं अब पॉलीथीन के इस्तेमाल से परहेज करूंगी – मम्मी, पापा को भी कपड़े के थैले ही इस्तेमाल करने के लिए कहूंगी -लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद बच्चों ने उठाया कूड़ा

0
716

भारत चौहान
नई दिल्ली , मैं अब पॉलीथीन के इस्तेमाल से परहेज करूंगी और अपनी मम्मी, पापा को भी कपड़े के थैले ही इस्तेमाल करने के लिए कहूंगी। कक्षा 8वीं की छात्रा कोमल ने कहा मैंने प्रधानमंत्री के भाषण से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने हमें काफी चीजें सिखाई और प्लास्टिक छोड़कर कपड़े के थैले अपनाने की भी सलाह दी। दुकानदारों को लोगों से घर से कपड़े का थैला लाने की सलाह देने, दुकान पर ऐसे ही स्लोगन लिखने जैसे सरल शब्दों में संबोधन सराहनीय थे। तय है उनके ऐसे विचार से देश की दशा में सुधार होगा। उसने कहा कि मैं अब पॉलीथीन के इस्तेमाल से परहेज करूंगी और अपनी मम्मी, पापा को भी कपड़े के थैले ही इस्तेमाल करने के लिए कहूंगी।
और जुट गए प्लास्टिक का कूड़ा उठाने:
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिये लाल किला पहुंचे कई बच्चे समारोह के बाद मौके पर रूककर प्लास्टिक का कूड़ा, कप, बर्गर के रैपर, कागज की प्लेट्स, केले के छिलके इकट्ठा करते नजर आए। इन बच्चों ने अपने इस कदम से दूसरों के लिए भी मिसाल पेश की। कई बच्चे प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने का समारोह से प्रधानमंत्री का संदेश लेकर गए। राजकीय सवरेदय विद्यालय, यमुना विहार में पढ़ाने वाले राज कुमार मौर्य ने कहा कि उनके छात्रों ने खुद से कचरा इकट्ठा करने की इच्छा जताई और सबके जाने का इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि हम विद्यालयों में एकल इस्तेमाल वाली प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने पर जोर दे रहे हैं। बच्चों का समाज पर काफी प्रभाव होता है। वे घर पर, विद्यालय में और दूसरी जगहों पर अपना योगदान दे रहे हैं। सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर एक, यमुना विहार की दिपांशी तोमर (15) ने कहा कि छात्रों से कागज के थैलों में अपनी प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा करने को कहा गया था। हमनें यह सुनिश्चित किया कि कोई गंदगी न फैले। कुछ जगहों पर प्लास्टिक की बोतलें और थैलियां पड़ी हुई थीं, हमनें उन्हें इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला। विद्यालय की ही लक्ष्मी ओम प्रकाश ने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों से बचा जा सकता था। यें नालियों में फंस जाती हैं और पर्यावरण और जल निकायों को प्रदूषित करती हैं। राजकीय सवरेदय विद्यालय के आदित्य बालियान भी अपने दोस्तों के साथ प्लास्टिक की खाली बोतलें अपने दोस्तों के साथ एक गत्ते के डिब्बे में इकट्ठा कर रहे थे। बालियान ने कहा प्रधानमंत्री की बातें सभी के लिये प्रेरणा का काम करेंगी। उन्होंने एक मुद्दा उठाया है और हर किसी को इसमें अपना योगदान देने की जरूरत है। इसके लिये जरूरी है कि लोगों को प्लास्टिक के पर्यावरण और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारें में बताया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here