ऑनलाइन बुकिंग से परेशान जयपुर के होटल हुए लामबंद

0
1345

भारत चौहान जयपुर, होटल एसोसिएशन ऑफ जयपुर ने चेतावनी दी है कि यदि ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों (ओटीए) ने कमीशन के नाम पर की जा रही वसूली बंद नहीं की तो वे विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा जाने वाली ऑनलाइन बुंिकग को स्वीकार नहीं करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र लूनीवाल ने बताया कि होटल कारोबारी इन ओटीए द्वारा दी जा रही छूट से परेशान है। ओटीए बिना होटल की सहमति से अपनी तरफ से छूट ग्राहकों को दे रहे है लेकिन इसका खामियाजा होटलों को भुगतना पड़ता है। इस तरह की एजेंसियों में मेक मायट्रिप, गोइबिबो और ओयो भी शामिल हैं। एसोसिएशन के सचिव मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन बुंिकग की वजह से होटल व्यापारियों को ‘वॉकइन गेस्ट’ का धंधा चौपट हो गया है और ऑनलाइन बुंिकग कंपनी का कमीशन 40 प्रतिशत तक हो गया है। होटलों को इतने कमीशन देने के बाद ग्राहकों को अच्छी सेवा देने में बाधा आ रही है। पिछले दिनों एसोसिएशन की गुजरात इकाई में इसका विरोध कर इन कंपनियों द्वारा की गई बुंिकग को स्वीकार करना बंद कर दिया गया है। पहले यह एजेंसी 15 से 18 प्रतिशत कमीशन लेती थी जिसे बाद में बढाकर 40 प्रतिशत तक कर दिया गया। लूनीवाल ने बताया कि 12 दिसम्बर को बजट क्लास होटलों की मुंबई में होने वाली बैठक में इस बारे में अंतिम निर्णय किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here