कोरोना वायरस पर उच्चा स्तरीय बैठक, चीन न जाने की सलाह

0
542

भारत चौहान नयी दिल्ली , केरल में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि होने के बीच केबिनेट सचिव ने आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और लोगों को चीन की या पर न जाने की सलाह दी।
बैठक में केबिनेट सचिव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, विदेश , गृह, नागरिक उडय्यन मांलय के सचिवों के साथ साथ स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सेना चिकित्सा सेवा और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों के साथ वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। कोरोना वायरस को लेकर अब तक छह बैठकें हो चुकी हैं।
सरकार ने वायरस के बढते प्रकोप के मद्देनजर नया या परामर्श जारी कर लोगों को चीन न जाने की सलाह दी है। परामर्श में कहा गया है कि चीन से लौट कर आने वाले याियों को निर्धारित अवधि तक विशेष कैम्पों में रहना पड़ेगा। इसके अलावा 15 जनवरी के बाद बाद चीन से देश में आने वाले हर व्यक्ति को भी इन कैंपों में भेजा जा सकता है।
विभिन्न हवाई अड्डों पर पहुंची 445 उडानों के 58 हजार 658 याियों की अब तक जांच की जा चुकी है। इनमें से 142 लोगों को जांच के लिए अलग जगह पर भेजा गया है। इनमें से 130 नमूनों की जांच में से 128 में वायरस की मौजूदगी नहीं है। केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त लोगों का उपचार किया जा रहा है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
वुहान से लाये गये 330 याियों को आईटीबीपी के छावला स्थित कैंप में रखा गया है । इनमें मालदीव के 7 नागरिक भी शामिल हैं। इसके अलावा 30 लोगो को मानेसर में भी रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here