सुस्त निर्माणकार्य से खफा स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने निर्माण भवन में ली निर्माण एजेंसी प्रमुखों की क्लास -बिहार के सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को हर हाल में फरवरी 2020 तक आउटडोर इंडोर व्यवस्था शुरू करने करने के दिए सख्त निर्देश

सुस्त निर्माणकार्य से खफा स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने निर्माण भवन में ली निर्माण एजेंजी प्रमुखों की क्लास -बिहार के सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को हर हाल में फरवरी 2020 तक आउटडोर इंडोर व्यवस्था शुरू करने करने के दिए सख्त निर्देश -बोले ढिलाई बर्दास्त नहीं, झारखंड में बन रहे एम्स और बिहार में दूसरे एम्स की वस्तु स्थितियों से भी रूबरू हुए - हाल ही में भागलपुर और दरभंगा में बन रहे अस्पतालों के निर्माण गति को देखकर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं

0
430

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , बिहार के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बन रहे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों की प्रगति को लेकर निर्माण भवन में आहूत बैठक तलख रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में योजना से जुड़े अधिकारियों के साथ ही एजेंसियों के प्रमुखों को दो टूक सख्त लहजे में कहा कि वह फरवरी 2020 तक काम पूरा करे, इस मामले में कोई भी बहाने बाजी नहीं चलेगी।
तल्ख क्यों:
दरअसल, बिहार में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दरभंगा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गया, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पीएमसीएच पटना में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में श्री चौबे ने भागलपुर एवं दरभंगा में अस्पतालों के निर्माण गति का जायजा लिया था। मौके पर जाकर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। वहां का कार्य देखकर उन्होंने निर्माण कार्य करा रही एजेंसियों को फटकार लगाई थी। इस संदर्भ में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा को स्थिति को गंभीरती पूर्ण देखने की सलाह भी दी। बिहार में सुपर स्पेशलिस्टी अस्पतालों का निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और हाइट्स देख रही है।
प्रतिदिन निर्माण कायरे की होगी मॉनिटिरंग:
समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन कायरे की समीक्षा होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बाद बताया कि 15 दिनों पर मंत्रालय स्तर पर प्रतिदिन के प्रगति रिपोर्ट को लेकर अलग से बैठक का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 15 नवंबर के बाद पटना में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया। ताकि यथाशीघ्र सभी सुविधाएं सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों में मुहैया हो सके। समय पर कार्य नहीं होने पर ग्राउंड पर काम कर रही एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
झारखंड के देवघर में बन रहे हैं उसके प्रोग्रेस से अवगत हुए। एम्स का निर्माण एनबीसीसी करा रही है। इसके वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बिहार में दूसरे एम्स से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here