हैशटैग एवरी चाइल्ड एलाइव् : एक मिशन के रूप में लेने की है जरूरत: करीना प्रसव पीड़ा, स्तनपान के प्रश्न पर सिसक पड़ी अभिनेत्री करीना कपूर

0
666

भारत चौहान के साथ ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली, बॉलीबूड की मशहूर हसीन अदाकारा एवं यूनिसेफ की सेलेब्रिटी एडवोकेट करीना कपूर ने मदर्स डे पर रविवार को यहां इंडिया हेविटेट सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में भाग लिया.जन्म लेने वाले बच्चों के स्वस्थ रहने और जन्म बालमृत्यूदर में कमी लाने के उदेश्य से महाअभियान .हैसटैक एवरी चाइल्ड एलाइब का शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह अभियान सिर्फ हैसटैग अभियान तक ही सीमित न रहकर एक मिशन के रूप में होना चाहिए। यूनीसेफ की ओर से आयोजित इस समारोह में देशभर के ऐसे लोगां को आमंत्रित किया गया था जो देश के विभिन्न सूदुर ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हुए बाल मृत्युदर में कमी लाने और जच्चा बच्चा स्वस्थ रहने, स्तनपान कराने से होने वाले फायदों के बारे में आम लोगों को जागरुक कर रहे हैं उन्हें आमत्रित किया गया था।


मां.स्तनपान.परवरिश:
इस प्रश्न पर करीना कपूर के आंखों में सहज ही आंसू आ गए, उन्होंने कहा कि मैं पहली बार मां बनी हूं, पहले प्रसव का दर्द फिर बच्चे जनने की खुशी, इसके बाद इस सुखद समाचार की कि मैं और मेरा बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। प्रसव के पहले ही मां ने समझा दिया था कि शिशु के जन्म लेने के तुरंत बाद मां का स्तनपान उसके जीवन के लिए वरदान साबित होता है। यह वरदान मां के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। यह स्तनपान कम से कम छह माह तक निरंतर कराना जरूरी है। जब मेरी पहली डिलीवरी हुई थी तब अनुभव था जब पहली बार स्तनपान करना पड़ा था कई सारी चुनौतियों के बावजूद स्तनपान कराया। मां ने बताया कैसे करें,उस समय मेरे डाक्टर्स ने भी मुझे काफी कुछ नयी बाटे समझायी जिससे मुझे काफी हद तक सहायता मिली
यह भी:
करीना ने कहा कि एक स्वस्थ बच्चे के लिए जरूरी है कि प्रसव के समय गर्भवति की देखभाल सुरक्षित हाथों में हो। इसके साथ ही गर्भवति को परिवार का और उसके पति का पूरा सहयोग मिले। लेकिन इन सबसे ज्यादा जरूरी है कि मां सशक्त हो। एक महिला कब मां बने, गर्भावस्था के दौरान उसे पूरी देखभाल मिले और वह अपने बच्चे की देखभाल कैसे करे, इसके लिए महिला को केवल सलाह देने के अलावा उन्हें ऐसा करने का अधिकार भी मिलना चाहिए।
सैफ का मिला भरपूर सहयोग:
करीना में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें गर्भावस्था के दौरान ने सिर्फ बेहतर देखभाल मिला, बल्कि पति सैफ और पूरे परिवार का भरपूर सहयोग मिला। कंगारू केयर का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद जब वह अर्धचेतन अवस्था में थीं तब भी वह लगातार यही कह रही थीं कि सैफ बच्चे को सिने से लगाकर रखें, ताकि उसे जरूरी गर्मी मिल सके। उनका कहना है कि बच्चे की प?रवरीस माता पिता दोनों की जिम्मेदारी है और सैफ यह बेहतर तरीके से पूरा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों उनका 17 महीने का बेटा तैमूर अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलने लगा है। इस मौके पर करीना ने अपील किया कि माता पिता को नवजात बच्चे में बेटा बेटी का फर्क नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आशा जताई कि ?देश में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की वजह से किसी बच्चे की मौत न हो। यूनिसेफ की एम्बेसडर होने पर स्वस्थ्य मातृत्व के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए उन्होंने आने वाले दिनों में आदीवासी इलाकों में भी जाने की बात की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here