गंगनाथ युवा फाउंडेशन ने प्लास्टिक प्लांटेशन ड्राइव के माध्यम से प्रदूषण के खिलाफ लोगों को एकजुट होने के लिए आमंत्रित किया

0
1063

अर्शदीप कौर नई दिल्ली, आज बढ़ता प्रदूषण हर किसी के लिए चिंता का विषय है देश के बाकि हिस्सों से ज्यादा हालत ख़राब है राजधानी दिल्ली के तो इसी को ध्यान में रखते हुए आज इंडिया गेट पर गंगनाथ युवा फाउंडेशन की और से प्लांट विद प्लास्टिक केम्पेन के साथ साथ एक सिग्नेचर केम्पेन चलाया गया जिसमे पर्यावरण को हरा भरा रखने के साथ साथ प्लास्टिक फ्री करने की जानकारी दी गयी.इस कार्यकर्म के संयोजक पुनीत सरीन ने बताया की हमारा मकसद है लोगो में जागरूकता फैलाना जिससे देश साफ और स्वच्छ बन सके
इस कार्यकर्म में बताया गया की यूजलेस हो चुकी प्लास्टिक की बॉटल्स को फेके नहीं बल्कि उनका प्रयोग पौधे लगाने में करे इससे पर्यावरण न सिर्फ साफ होगा बल्कि प्लास्टिक कचरा भी कम होगा.इस मौके पर हजारो लोगो ने एक बोर्ड पर साइन किये ये सभी सिग्नेचर राष्ट्रपति को भेजे जायेंगे और इस अभियान को मान्यता के साथ साथ लागु करने की गुहार लगायी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here