आयुष्मान भारत से जुड़ा गंगाराम अस्पतालए पड़ोसी राज्यों को फायदा -राजधानी में आयुष्मान भारत से जुड़ने वाला बना पहला अस्पताल -दिल्ली सरकार के इंकार के बाद निजी अस्पतालों को भेजा गया था न्यौता

0
973

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , देशभर के करीब 55 करोड़ से अधिक लोगों को सालाना पांच लाख रु पये का स्वास्थ्य बीमा देने वाली योजना आयुष्मान भारत से अब राजधानी के अस्पताल भी जुड़ना शुरू हो चुके हैं। इस कड़ी में बृहस्पतिवार को सर गंगाराम अस्पताल ने आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों के उपचार करने पर सहमति जताते हुए केंद्र सरकार के साथ करार किया है। दिल्ली सरकार के इंकार के बाद केंद्र सरकार की ओर से सभी निजी अस्पतालों को सीधे तौर पर योजना से जुड़ने के लिए न्यौता भेजा गया था।
लेकिन सरकारी जमीन होने के कारण अस्पताल दिल्ली सरकार के विरोध में जाने से कतरा रहे थे। हालांकि इन अस्पतालों में सर्वाधिक रोगी यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से होते हैं। ऐसे में जानकारों की मानें तो सर गंगाराम अस्पताल के लिए ये कदम काफी लाभपूर्ण भी रहेगा। अस्पताल के चेयरमेन डा. डीएस राना ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ आयुष्मान भारत योजना के लिए एमओयू साइन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री जनआरोग्य परियोजना में अस्पताल की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डा. इंदुभूषण ने बताया कि दिल्ली का पहला 700 बिस्तर वाला अस्पताल आयुष्मान भारत से जुड़ा है। उन्हें खुशी है कि सर गंगाराम अस्पताल की तरह और भी निजी अस्पताल पैनल पर आएंगे और आयुष्मान भारत के गरीब लाभार्थियों का दिल्ली में उपचार हो सकेगा। हालांकि उन्होंने ये भी संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी निजी अस्पताल पैनल पर आ सकते हैं। शामिल होने से पहले उनकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। कानूनी जटिलताओं को दूर करने के लिए हमारे अधिकारी इन अस्पतालों के प्रमुखों से निरंतर संपर्क में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here