मैक्रों ने भारतीय युवाओं एवं उद्यमियों को फ्रांस आने का न्यौता दिया

0
702

भारत चौहान फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने भारतीय युवाओं, शोधकर्ताओं एवं उद्यमियों को अपने देश आने का न्यौता देते हुए कहा कि उन्हें गर्व होगा अगर फ्रांस भारतीयों के लिए यूरोप का प्रवेशंिबदु और एक‘‘ दीर्घकालीन रणनीतिक भागीदार’’ बने।10 से12 मार्च के बीच भारत की यात्रा करने वाले मैक्रों ने कहा कि दोनों देशों ने सुरक्षा, ऊर्जा एवं पर्यावरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सामरिक भागीदारी का निर्धारण करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने साथ ही अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन( आईएसए) की शुरूआत को एक नयी उपलब्धि की शुरूआत बताया। मैक्रों ने12 मार्च को भारत से रवाना होने से पहले अपने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ मैं भारत में अपने दौरे का समापन कर रहा हूं। हम पेरिस वापसी की उड़ान भरने से पहले इस समय बनारस में हैं। मैं आपका आभार जताना चाहता हूं- थैंक यू इंडिया। दिल्ली, ताजमहल में और आज बनारस में तीन दिनों के लिए आपका शुक्रिया।’’ यह वीडियो आज जारी किया गया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इतनी गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया । मैक्रोंने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने यहां( भारत) तीन‘‘ शानदार’’ दिन गुजारे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कड़ी मेहनत की, हमने सामरिक भागीदारी पर फैसला लिया, सुरक्षा, आर्थिक एवं पर्यावरण के परिप्रेक्ष्य में नये फैसले लिए। हमने आईएसए की शुरूआत की जो इस मोड़ पर एक बड़ी उपलब्धि है। यह नयी उपलब्धियों की शुरूआत है। और मैं कहूंगा कि मैंने भारत को तलाशा।’’ मैक्रों ने कहा कि वह एक आखिरी संदेश देना चाहते हैं कि- भारत को चुनें। उन्होंने कहा, ‘‘ युवा लोग, युवा छात्र, उद्यमी, शैक्षणिक शोधकर्ता, भारतीय नेता- फ्रांस को चुनें। आपका बहुत बहुत स्वागत है।’’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मुझे अपने देश को यूरोप में आपके लिए प्रवेशंिबदु और आपका दीर्घकालीन रणनीतिक भागीदार बनाने में बहुत गर्व होगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here