पाकिस्तान में सिख महिला अध्यापक को अगवा करने, धर्म परिवर्तन करने और निकाह करवाने के मामले की शिकायत पंहुची विदेश मंत्रालय

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और हरमीत सिंह कालका ने उठाया मुद्दा

0
467

भारत चौहान नई दिल्ली, भाजपा के सिख नेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आज विदेश मंत्रालय को पाकिस्तान के खैबर पखतूनखवा राज्य में सिख लडक़ी अध्यापक को अगवा करके, उसका जबरन धर्म परिवर्तन करने और उसका निकाह करवाने के मामले की लिखित शिकायत सौंपी है। इस प्रतिनिधि मंडल में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और अन्य नेता भी शामिल थे।
सरदार सिरसा ने बताया कि हम ज्वाइंट सचिव श्री जेपी सिंह को घटना की जानकारी दी है। उन्होंने विदेश मंत्रालय को बताया कि हाल ही में दीना कौर नाम की सिख लडक़ी अध्यापक को अगवा किया गया, जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर अगवाकार के साथ ही उसका निकाह करवा दिया गया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिख और हिंदू लड़कियों को अगवा करने, उनका धर्म परिवर्तन करवाने और फिर निकाह करवाने की घटनाएं रोज का काम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों खास तौर पर हिंदुओं और सिखों के हालात बहुत बदतर हो रहे हैं और निरंतर बिगड़ रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि यदि समय सिर पाकिस्तान में अल्प संख्याओं की सुरक्षा के लिए कार्यवाही न की गई तो फिर बाकी बचते हिंदू और सिख भी खत्म हो जाएंगे जैसे अफगानिस्तान में से हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 25 साला दीना कौर को बुंदेर जिले के पीर बाबा शहर में एक मुस्लिम रिक्शा चालक ने अगवा कर लिया और फिर उसका निकाह जबरदस्ती उसने मुसलमान के साथ करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लडक़ी के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने से इनकार की है और लडक़ी का परिवार सहायता के लिए कराह रहा है परन्तु स्थानीय प्रशासन और पुलिस मदद नहीं कर रहे।
उन्होंने विदेश मंत्री से अपील की कि वह यह मामला अपने पाकिस्तान के हमरुतबा और संयुक्त राष्ट्र के पास उठाने जिससे ऐसीं घटनाएं घटने से रोकी जा सकें और लडक़ी परिवार को वापिस सौंपी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here