दिल्ली मेट्रो के धौला कुआं और साउथ कैम्पस स्टेशनों को जोड़ने वाला फुट ओवरब्रिज जनता के लिए खोला गया

0
915

भारत चौहान नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो के धौला कुआं और साउथ कैम्पस स्टेशनों को जोड़ने वाला पैदल उपरिगामी पुल (फुट ओवरब्रिज) शनिवार को जनता के खोल दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह उपरिगामी पुल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन औरंिपक लाइन का उपयोग करने वाले यात्रियों के बेहद सुविधाजनक होगा।

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के लिए आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह बेहद सुविधाजनक होगा और लोग यहां ट्रेन बदल सकेंगे। दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक (कापरेरेट कम्युनिकेशन) अनुज दलाल ने बताया, ‘‘दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगूंिसह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किए गए निरीक्षण के बादंिपक लाइन के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के धौला कुआं मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले पैदल उपरिगामी पुल को आज जनता के लिए खोल दिया गया।’’ यह पुलंिपक लाइन के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म को एयरपोर्ट लाइन स्टेशन के धौला कुआं स्टेशन को समतल स्तर पर जोडेगा। उन्होंने बताया, ‘‘यह पैदल उपरिगामी पुल तकनीकी का एक अदभुत नमूना है क्योंकि इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए 22 ट्रेवलेटर्स को लगाया गया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here