बंदियों की प्रतिभा का निखार करना और बाहर की दुनिया के बारे में अवगत कराने के लिए एथिनिक तिहाड़: कांत

एथिनिक तिहाड़ कार्यक्रम की धूम, मंडोली कारागार संख्या 11 के बंदियों ने जीता प्रथम पुरस्कार

0
539

भारत चौहान नई दिल्ली , तिहाड़ कारागार के सुधार कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ एथिनिक तिहाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत कारागार संख्या 11, मंडोली में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कारागार अधीक्षक आदेर कांत ने कहा कि बंदियों की प्रतिभा का निखार करना और बाहर की दुनिया के बारे में अवगत कराना है। ऐसे कार्यक्रम बंदियों के अंदर जीतने व आगे बढ़ने की दक्षता को निखारते हैं। श्री कांत ने कहा कि एथिनिक तिहाड़ कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बंदियों की सुधार प्रक्रिया का मुख्य कारक है।


कार्यक्रम का संचालन जेल बंदी द्वारा किया गया एवं निर्णायक मंडल दायित्व कारागार कल्याण अधिकारी दानिश ने सफलता पूर्वक निभाई। उनका बंदियों के मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करने की पहल सराहनीय है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का खिताब कारागार संख्या 11 मंडोली को मिला जबकि कारागार संख्या 12 मंडोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कारागार प्रशासन ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगार अधीक्षक आदेर कान्त एवं उप अधीक्षक रिषी कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। कारागार के स्टाफ कर्मियों ने बंदियों के कायरे, व्यवहार की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here