हर वर्ग के लोगों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने पर जोर

0
954

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , यहां राजधानी के एक पंचतारा होटल के कन्वेंशन हाल में हेल्थकेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया, नैटहेल्थ के दो दिवसीय 6ठें वाषिर्क शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे देश क दिग्गज चिकित्सा उद्यमियों ने एक जुट होकर मरीजों को सस्ती और विस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर जोर दिया। इस सम्मेलन का विषय है भारत के स्वास्थ्य सेवा वृद्धि के मार्ग को मजबूत करने के लिए सहयोग का पुन: अनुमान लगाना।
नीति आयोग में स्वास्थ्य मामलों के सदस्य डा. विनोद पॉल ने कहा कि अयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (पीएमजय) के तहत हर उस वर्ग को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है जो गरीबी रेखा के नीचे हैं या फिर उनके पास आमदनी के संसाधन हासिल करने में विवश हैं। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ डा. इंदु भुषण ने कहा कि यह सम्मेलन आयुष्मान भारत, निवेश और यूएचसी, गुणवत्ता, कौशल और स्वास्थ्य सेवा नवाचार को लेकर क्षमता को बेहतर बनाने वाले प्रमुख सुधार विचारों पर सरकार को एक प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करेगा। नैटहेल्थ के अध्यक्ष डा. सुदर्शन, पणिपाल हेल्थ इंटरप्राइजिज के चेयरमैन ने संयुक्त रूप से पांच सूत्री एजेंडा प्रस्तुत किया। जिसमें नवीन समाधान प्रदान करने के लिए नैटहेल्थ का निवासी ज्ञान और विशेषज्ञता को प्रेरित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here