पापुआ न्यू गिनी में फिर भूकंप के जोरदार झटके

0
1457

ज्ञान प्रकाश
प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी पिछले सप्ताह आए सदी के सबसे बड़े भूकंप से उबरा भी नहीं था कि इसके सुदूर और बीहड़ पहाड़ी इलाकों में कल फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता छह मापी गयी है।
गौरतलब है कि गत सप्ताह आए भूकंप में 31 लोगों की मौत हो गयी थी। इनमें 13 की मौत भूकंप के केंद्र के पास स्थित घरों में आग लगने के कारण झुलसकर हो गयी थी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सव्रेक्षण ने बताया कि राजधानी पार्ट मोरेसबी से 600 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित दक्षिणी पहाड़ी इलाकों में कल सुबह पांच से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये। इसी में छह तीव्रता वाले भूकंप के झटके भी शामिल हैं।
पापुआ न्यू गिनी राष्ट्रीय आपदा केंद्र से संपर्क नहीं हो सका है।
पापुआ न्यू गिनी में गत 26 फरवरी को 7.5 की तीव्रता वाले तेज भूकंप के झटके से प्रभावित इलाके में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण हुए भूस्खलन तथा कई इमारतों के ढहने के अलावा तेल और गैस का परिचालन भी बाधित हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here