डायडम मिस इंडिया 2019 और मिसेज इंडिया लेगेसी दिल्ली ऑडिशन में शादीशुदा महिलाओं ने दिखाया फैशन का जलवा इस बार और भव्य और शानदार होगा आयोजन अमीषा चौधरी

0
1113

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली के साकेत के बाउलेवार्ड कैफे में डायडम मिस इंडिया 2019 और मिसेज इंडिया लेगेसी प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर के कई शहरों की शादीशुदा महिलाओं ने शिरकत की। इन ऑडिशंस में दिल्ली,गाजियाबाद, गुडगांव, नोएडा और फरीदाबाद से प्रतिभागियों ने शिरकत की। सभी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक राउंड पर्सनल इंट्रोडक्शन और टैलेंट राउंड में अपना जलवा दिखाया। इस ऑडिशन में भाग लेनी वाली महिलाओ का मेकओवर लेक्मे एकेडमी ने किया.डायडम मिस इंडिया 2019 और मिसेज इंडिया लेगेसी प्रतियोगिता की फाउंडर अमीषा चौधरी हैं जो एम एस यूनाइटेड नेशंस 2017 की विजेता हैं ।


दिल्ली में हुए ऑडिशंस में एमटीवी लव स्कूल फेम निशा खान, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर डिम्पल कपूर,मिसेज इंडिया लेगेसी क्लासिक 2018 फर्स्ट रनर अप वर्तिका कालरा, मिसेज इंडिया लेगेसी क्लासिक 2018 सेकेंड रनर अप सपना अरोड़ा मुख्य जज रही। अमीषा चौधरी ने बताया कि ये प्रतियोगिता फैशन की दुनिया में अपना कैरियर बनाने वाली महिलाओं के लिए आगे बढ़ने की नई संभावनाएं लेकर आ रही हैं । उन्होंने कहा कि महानगरों के साथ-साथ छोटे शहरों की प्रतिभाओं को भी इस प्रतियोगिता से जोड़ना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नेशनल स्तर की इन प्रतियोगिताओं से अनेक प्रतिभाएं फैशन की दुनिया में अपना कैरियर बना सकती हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए कई शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here