डा. यतीश बने स्कूल ऑफ मेडिकल एंड पैरामेडिकल हेल्थ साईसेज के डीन

0
1870

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली डा. यतीश अग्रवाल गुरू गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ मेडिकल एंड पैरामेडिकल हेल्थ साईसेज का डीन नियुक्त किया गया है। यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट रजिस्ट्रारने उपकुलपति के निर्देश पर यह आदेश मंगलवार को जारी किया। यह आदेश 24 सितम्बर 2018 से लागू होगा। डा. अग्रवाल वर्तमान में महावीर वर्धमान मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सफदरजंग अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं। स्कूल ऑफ मेडिकल एंड पैरामेडिकल हेल्थ साईसेज के अंर्तगत सफदरजंग हास्पिटल, डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल, हिंदुराव, डा. भीमराव अंबेडकर हास्पिटल आदि में प्रशिक्षण का दायित्व भी संभालेंगे। डा. अग्रवाल ने चिकित्सा क्षेत्र में वर्ष 1988 में रेडियोलॉजी विभाग से अपने कैरियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 48 किताबें, अनेक कृतियां जिनका जापानी, चीनी समेत अन्य क्षेत्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवादित हैं। नियो क्लीनिक के लिए एशियन एडीशन का एडीटर रहचुके हैं। आत्माराम, डा. मेघनाद शाह, आईसीएमआर, राष्ट्रीय विज्ञान जैसे अति प्रतिष्ठित पुरस्कारों से वे नवाजे जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here