डेंगू की रफ्तार हुई तेज 55 नए मामले इस वर्ष संख्या हुई 222

0
649

भारत चौहान नई दिल्ली, मौसम में तेजी से दर्ज की जा रही आद्र्रता के साथ ही अब राजधानी में डेंगू फीवर का कहर तेज हो गया है। सप्ताहभर में जहां डेंगू के 55 मामले दर्ज किए गए है। इनमें से हालांकि 35 मामले दिल्ली के हैं जबकि अन्य 19 मामले दिल्ली के दर्ज किए गए हैं। इस वर्ष अब तक डेंगू के कम से कम 222 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से दिल्ली के 134 मामले और 88 मामले दिल्ली के बाहर के पाए गए हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सप्ताह भर में डेंगू के दर्ज किए गए मामलों में से 13 नगर निगम के उत्तरी दिल्ली में, 19 दक्षिण दिल्ली में, 3 पूर्वी दिल्ली में जबकि 19 मामले क्रमश: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली छावनी, रेलवे/एअरपोर्ट क्षेत्र के दर्ज किए गए हैं। इस वर्ष दर्ज किए गए 222 मामलों में से 39 एनडीएमसी में, 79 एसडीएमसी में, 16 ईडीएमसी जबकि 88 मामले एनडीएमसी, दिल्ली छावनी और रेलवे में पाए गए।
बीते वर्षो के दौरान दर्ज आंकड़ों पर यदि फौरी नजर डाली जाए तो वर्ष 2017 में दिल्ली में 688 मामले, इस दौरान अन्य क्षेत्रों मससलन एनडीएमसी, दिल्ली छावनी और रेलवे क्षेत्र में 311 मामले पाए गए थे। वर्ष 2016 में यह संख्या दिल्ली में 630 थी और अन्य क्षेत्र से 66 मामले पाए गए थे। वर्ष 2015 के दौरान डेंगू फीवर ने तबाही मचाई थी। इस दौरान कुल दिल्ली में ही 4121 मामले थे जबकि 178 अन्य क्षेत्रों के पाए गए थे।
मलेरिया के 52 मामले:
मलेरिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। सप्ताहभर में कुल 52 मामले पाए गए हैं। इनमें से 6 एनडीएमसी में, 11 एसडीएमसी में, एक मामला ईडीएमसी में, 5 नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में, 29 रेलवे और एअरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में दर्ज किए गए। इस वर्ष मलेरिया के अब तक कुल 308 मामले दर्ज किए गए। वर्ष 2017 में यह संख्या 482 थी जबकि वर्ष 2016 में 335 और 2015 में 106 थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here