लाल किले से के पास जमा मस्जिद के गेट पर दिभर हुआ प्रदर्शन

0
586

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऐतिहासिक लाल किले से पीछे धकेल दिया तो वे पुरानी दिल्ली की सुनहरी मस्जिद के पास जमा होना शुरू हो गए। दिल्ली में निषेधात्मक आदेश लागू होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लाल किले पहुंच रहे प्रदर्शनकारियें को हिरासत में ले लिया और आसपास बेरिकेड लगा दिए ताकि लोग वहां तक नहीं पहुंच सकें। लाल किले से पीछे हटाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी सुनहरी मस्जिद के नजदीक जमा हो गए और ‘हम होंगे कामयाब’, ‘इंकलाबंिजदाबाद’ के नारे लगाने लगे। प्रदर्शनकारियों ने ‘ सीएए से आज़ादी’, और ‘एनआरसी से आज़ादी’ के भी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में पुरानी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के स्थानीय लोग तथा छात्र शामिल हैं। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तिरंगा झंडा थामे हुए थे। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में प्रदर्शनकारी गर्म कपड़े पहने हुए थे और प्रदर्शन कर रहे थे। आयोजक मोहम्मद काज़िम ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को 20-22 बसों में भरकर ले जाया गया है। ये बसें अलग अलग दिशाओं में गई हैं। आबिद अहमद ने कहा, ‘‘ हम यहां से हिलने वाले नहीं है। सियासतदां हमारे प्रदर्शन को कमजोर कर रहे हैं। हमारा मकसद लाल किले पर प्रदर्शन करने का है और कोई भी कहीं और नहीं जाना चाहता है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here