तंबाकू उत्पादों के उत्पादन व बिक्री पर पूर्ण रोक की मांग -आयुर्वेद के माध्यम से तंबाकू जन्य रोगों से बचाव और उपचार संभव

0
1125

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , तंबाकू जन्य रोगों के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि तंबाकू और तंबाकू जन्य उत्पादों के उत्पादन और बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। एसोसिएशन के संरक्षक युवराज त्यागी व राष्ट्रीय महासचिव डा. आरपी पाराशर ने प्रधानमंत्री को संयुक्त रूप से लिखे पत्र में लिखा है की तंबाकू उद्योग से सरकार को मात्र 34 हजार करोड़ रु पए की प्राप्ति होती है लेकिन तंबाकू जन्य रोगों के इलाज में इससे कई गुना खर्च सरकार को उठाना पड़ता है।
आयुव्रेद में है असरदार इलाज:
डा. पाराशर के अनुसार आयुर्वेद की पंचकर्म और रसायन चिकित्सा के माध्यम से तंबाकू जन्य रोगों से बचाव भी हो सकता है और उपचार भी। पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से पहले शरीर को दोषमुक्त किया जाता है और बाद में शरीर को सशक्त किया जाता है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति आसानी से बीमार नहीं पड़ता। रसायन चिकित्सा के प्रयोग से भी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास और वर्धन होता है जिससे कि शरीर में रोग उत्पन्न होने की संभावनाएं कम होती चली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here