दिल्ली को जल्द ही मिलेगा एक और केंद्रीय विद्यालय शाहदरा में शीघ्र पूरा हो जायेगा केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य

0
2777

भारत चौहान,उत्तरी पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत शाहदरा में केन्द्रीय विद्यालय बनने की राह में आने वाली रुकावटों को दूर कर लिया गया है। लगभग 1 वर्ष पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा विद्यालय भवन की आधारशिला रखी गई थी, लेकिन कभी वित्तीय कारणों से तो कभी अन्य कारणों से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था, शीघ्र ही निर्माण राशि की पहली किस्त के रूप में 5 करोड़ रुपए जारी करने का निर्देश स्वयं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त श्री संतोष कुमार मल्ल को दिए।

शाहदरा के केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण में हो रही देरी पर इलाके के सांसद मनोज तिवारी ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर से उनके निवास पर मुलाकात की और निर्माण में हो रही देरी की शिकायत की। सांसद श्री मनोज तिवारी ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे अपने घरों से 15 किलोमीटर दूर खिचड़ीपुर के केन्द्रीय विद्यालय भवन में पढ़ने के लिए जाने को मजबूर हैं जिनकी सुरक्षा को लेकर उनके अभिभावकों ने कई बार चिंता व्यक्त की है।

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने तुरंत केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त श्री संतोष कुमार मल्ल को बुलाया और उन्हें आदेश दिए कि वह तुरंत 5 करोड रुपए का प्रस्ताव पास कर राशि शाहदरा केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए जारी कर दें और बकाया राशि का आवंटन भी शीघ्र कर दिया जाए। सांसद श्री तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर खिचड़ीपुर में चल रहे शाहदरा केन्द्रीय विद्यालय को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा जिससे संसदीय क्षेत्र के हजारों बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री अशोक गोयल देवराहा, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री दीपक तंवर वाल्मीकि एवं मीडिया विभाग के सह प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here