दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ का दावा दिल्ली की जनता को प्याज के नाम पर किया जा रहा है गुमराह

0
630

भारत चौहान नई दिल्ली ,दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ ने आज प्याज वितरण पर दिल्ली सरकार के दावों की पोल खोल दी .
दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ के सचिव सौरभ गुप्ता ने बताया की दिल्ली की जनता को प्याज के नाम पर गुमराह किया जा रहा है.एक ओर दिल्ली सरकार ने लगभग 400 उचित दर दूकानो के लाईसेंस नम्बर के साथ साथ फोन नम्बर भी प्रकाशित कर दिये ओर दूसरी ओर इन उचित दर दूकानो तक प्याज पंहुचाने में दिल्ली सरकार रही नाकाम।
उचित दर दूकान स्थाई होती है क्षेत्र में सभी को पता होता है की कौन सी उचित दर दूकान कहां पर है, दिल्ली सरकार मोबाईल वैन से प्रत्येक विधानसभा मे प्याज वितरण का दावा कर रही है, पर इसका क्षेत्र मे किसी को पता नही होता की कौन सी मोबाईल वैन कहाँ से कब प्याज वितरण करेगी।
1 अक्टूबर को विभाग के साथ मिटिंग हुई जिसमे यह कहा गया की दिल्ली मे दिल्ली सरकार के 3 गोदाम है जंहा से प्याज की सप्लाई की जानी है, प्रत्येक गोदाम से 40 दूकानो पर प्याज की सप्लाई दी जाएगी, 10 क्विंटल तक प्रती उचित दर दूकान के हिसाब से 3 तारिक से सप्लाई शुरु करके 6 तारिक तक एक राउंड पूरा कर दिया जाएगा, किन्तू अभी तक भी कई उचित दर दूकानो पर वितरण हेतू प्याज की सप्लाई नही दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here