दिल्ली सरकार ने नजफगढ में खेल परिसर को मंजूरी दी

0
555

भारत चौहान नयी दिल्ली, खिलाड़ियों के लिये बुधवार का दिन खुशखबरी लेकर आया, क्योंकि दिल्ली सरकार ने बुधवार को नजफगढ में 139 करोड़ रुपये के ‘‘अत्याधुनिक’’ खेल परिसर को मंजूरी दे दी। आधिकारिक बयान के अनुसार प्रस्तावित परिसर में कृत्रिम एथलेटिक ट्रैक, एक जॉंिगग ट्रैक, एक टेनिस कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट, एक स्विमिंग पूल, क्रिकेट मैदान के लिये स्पोर्ट्स लाइंिटग, एथलेटिक और फुटबॉल मैदान तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति पण्राली जैसी सुविधाएं होंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। नजफगढ के विधायक और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस फैसले की प्रशंसा की और कहा कि इस कदम से नजफगढ खेल का गढ बन जायेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने नजफगढ के कैर में 18 एकड़ से अधिक जमीन पर स्पोर्ट्स परिसर बनाने के लिये करीब 140 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें फुटबॉल, क्रिकेट और इनडोर खेलों के लिये प्राथमिक स्तरीय सुविधाएं होंगी। यह सिर्फ अरंिवद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी के आशीर्वादों से संभव हो पाया है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here