झुग्गीवासियों के लिए दिल्ली बीजेपी खोलेगी नमो सेवा केंद्र

0
436

भारत चौहान नई दिल्ली, प्रदेश भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि दिल्ली में रह रहे 24 लाख झुग्गीवासियों तक केंद्र सरकार की सभी योजना पहुँचे और उसका लाभ सभी को मिले इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा ने चिल्ला यमुना खादर के समीप झुग्गी झोपड़ी कैम्प के पास नमो सेवा केंद्र कल खोला जाएगा जिसका उद्घाटन पार्टी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा किया जाएगा।

नवीन कुमार जिंदल ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की 45 दिवसीय झुग्गी सम्मान यात्रा के दौरान जिन 31 विधानसभाओं के 124 झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में जाकर झुग्गीवासियों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें केंद्र की मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का वायदा किया गया, उसी को ध्यान में रखते हुए इस नमो सेवा केंद्र का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस नमो सेवा केंद्र के माध्यम से इस बात की जानकारी झुग्गीवासियों को मिलेगी कि उन्हें ई-श्रम कार्ड कैसे उपलब्ध होगा, उन्हें लेबर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिससे मोदी सरकार द्वारा देश भर में मजदूरों के लिए शुरू किये गए योजनाओं का लाभ उन्हें भी मिल सके। उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त गैस सिलेंडर से भी झुग्गीवासी वंचित रह गए हैं, उन्हें भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here