दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम न लगा पाने के लिये केजरीवाल सरकार को आढ़े हाथों लिया बढ़ती कीमतों के कारण प्याज और टमाटर आम जनता से दूर-मनोज तिवारी

0
607

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज दिल्ली में बढ़ती प्याज और टमाटर की महंगी कीमतों के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि प्याज के आंसू रो रही दिल्ली अब टमाटर के बढ़ते दामों के कारण बेहद परेशान है। लोगों के किचन का बजट बिगड़ता जा रहा है, लेकिन दिल्ली के सत्ता में बैठी सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है या यह भी कह सकते हैं कि वो जानबूझ कर ध्यान देना ही नहीं चाहती है। केजरीवाल प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों पर जनता के सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप करने की अपनी पुरानी तकनीक अपनाकर महंगाई का ठीकरा अन्य कारणों पर फोड़ देते हैं। आखिर जनता कब तक बर्दास्त करेगी, दिल्ली सरकार ने सब्सिडी पर प्याज और टमाटर बेचने की बात कही थी, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर एक भी सरकारी गाड़ी ऐसी नहीं दिख रही हैं, जो केजरीवाल सरकार की ओर जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही हों।

मनोज तिवारी ने कहा कि 56 महीनों में लोगों से झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री से जनता जवाब मांग रही है। प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमत आम इंसान को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। लेकिन आम आदमी के नाम पर बनी पार्टी को आम इंसान के हित की कोई चिंता नहीं है। राजनीति करना हर चीज के लिए एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करना, जो काम खुद कभी किया न हो उसका भी श्रेय लेना और दूसरे कामों में अड़ंगा डालने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली की आम जनता के हृदय से बाहर हो गई है। जनता के बीच गुस्सा है, इस बात का कि जिस पार्टी ने उनसे 70 चुनावी वादे किये थे, लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा न करके आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है।

श्री तिवारी ने कहा कि पहले प्याज और अब टमाटर की कीमत 60 से 70 रूपये प्रतिकिलो हो गई है। महंगे टमाटरों के कारण आम व्यक्ति की पहुंच से प्याज और टमाटर दोनों दूर हो रहे हैं। परीक्षा की घड़ी में पता चलता है कि कौन अपना है और कौन पराया है। एक तरफ केन्द्र सरकार अपनी सरकारी दुकानों पर प्याज और टमाटर की आपूर्ति करके दिल्ली की जनता को राहत देने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की सरकार या उसके मुखिया ने बढ़ते दामों पर ही चुप्पी साध रखी है। वो न इन पर बोलना चाहते हैं और न ही बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए कोई आपातकाल बैठक बुलाकर विचार-विमर्श करना चाहते हैं। आम जनता की आवाज केजरीवाल के कानों तक नहीं पहुंच रही है। यह कैसी घोर विडम्बना है कि दिल्ली की जनता दुखी है, लेकिन केजरीवाल सरकार मस्त है और उसे जनता के दुख का कोई सरोकार नहीं है। हम मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि वह प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए जल्द से जल्द मीटिंग बुलाकर कोई योजना तैयार करें, जिससे कम दरों पर दिल्ली की जनता को प्याज और टमाटर दिया जा सके। केजरीवाल सरकार ने यदि बढ़ती कीमतों पर लगाम नहीं लगाई तो जनता इसका उचित जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाकर जवाब देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here