दिल्ली बीजेपी का दावा दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को राशन वितरण प्रणाली में हो रही लापरवाही को लेकर फटकार लगाई

0
594

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली में ई-कूपन धारकों को राशन नहीं दिया जा रहा है, खासकर सुल्तानपुरी इलाके की घटना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी व दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि राशन वितरण को लेकर हो रही लापरवाही से तो यही जाहिर हो रहा है कि दिल्ली सरकार की नीयत में खोट है। केंद्र की ओर से मिल रहे राशन की गुणवत्ता, मात्रा सीधे दिल्ली के लोगों तक कैसे पहुंचे इस पर दिल्ली सरकार कभी भी संजीदा नहीं हुई। इस लापरवाही को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से कई बार निर्देशित किए जाने पर भी दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और लगातार उनके निर्देशों की अवमानना करते रहे। लॉक डाउन को 2 महीने होने जा रहे हैं लेकिन दिल्ली में आज भी हजारों लोगों को राशन नहीं मिल रहा है, यहां तक कि उन लोगों को भी राशन नहीं मिल रहा है जिनके पास ई-कूपन है। पहले ई-कूपन फर्जी दे दिया और बाद में उसे कैंसिल कर दिया। यही कारण लोगों को राशन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्होंने राशन के बिना दिल्ली से पलायन करने पर मजबूर हो गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here