दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार फैक्ट्री पंजीकरण एवं लाईसेनसिंग और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में बेहद लापरवाह है।
सत्ता में आने के तुरन्त बाद से ही केजरीवाल सरकार अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिये फैक्ट्री पंजीकरण एवं लाईसेनसिंग नियमों में ढिलाई के लिये अधिकारियों पर दबाव डालती रही पर मौखिक निर्देशों से अधिकारी नही दबे। तदुपरांत केजरीवाल सरकार के लेबर विभाग ने 2 दिसंबर 2016 को एक परिपत्र जारी कर फैक्ट्रियों से जुडे नियमों को संशोधित कर अधिकारियों के फैक्ट्री परिसर निरिक्षण पर रोक लगा दी।
मनोज तिवारी ने कहा है कि दिसंबर 2016 के बाद से दिल्ली में फैक्ट्री मालिक निरंकुश हैं कयोंकि अब उन्हे निरिक्षण का भय नही है। केजरीवाल सरकार की बिना निरिक्षण लाईसेंस की छूट का नतीज़ा है की फैक्ट्री मालिक आसानी से कानून की अवहेलना कर उत्पाद नियमों का ही मजदूरों की सुरक्षा के नियमों का अवहेलना कर बाल मजदूरी तक करवा रहे हैं और परिणाम है बवाना जैसी दुर्घटना।
मनोज तिवारी ने कहा है कि बवाना की दुर्घटना ऐसी लापरवाही का नतीज़ा है और मांग की है कि लाईसेंस देने या नवीकरण से पहले सुरक्षा निरीक्षण सुनिश्चित किये जायें।
भारत चौहान दिल्ली