दिल्ली बनी कोरोना हब! -24 घंटों में 1295 नए संक्रमित, 57 ने तोड़ा दम, 416 डिस्चार्ज

हर दिन नया रिकार्ड स्थापति कर रहा है करोना -शनिवार को 1163, शुक्रवार को 1106, बृह्स्पतिवार को 1024

0
560

भारत चौहान नई दिल्ली,वैश्विक महमारी कोरोना के मामले अब तक दिल्ली सरकार द्वारा रोकथाम संबंधी किए जा रहे दावे बेदम साबित होते दिख रहे हैं। राजधानी अब कोरोना हाउस बनती जा रही है। बीते चौबीस घंटे के दौरान जहां कोरोना के 1295 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 57 नए मृतकों के नाम घोषित किए गए। वहीं 416 नए मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।
चौबीस घंटे के दौरान एक दिन दर्ज हुए संक्रमितों के अब तक सर्वाधिक मामले पाए गए। चिंता वाले तथ्य ये भी है कि लगातार चौथे दिन संक्रमितों की संख्या हजार के पार ही दर्ज की जा रही है। जहां शनिवार को 1163 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं मृतकों के आंकडों में 18 नए मामले जुडे थे। शुक्रवार को 1106 मामले दर्ज किए गए थे वहीं बृहस्पतिवार को 1024 मामले दर्ज किए गए। बीते एक सप्ताह के आंकडों पर यदि फौरी नजर डाली जाए तो हर दिन संक्रमितों की संख्या 700 और 1400 के आसपास दर्ज की गई।
15 अस्पतालों में 2586 संक्रमितों का चल रहा है इलाज:
कोविड के लिए तैयार 15 अस्पतालों में कुल 2586 संक्रमितों में से 43 वेंटीलेटर पर जबकि 208 आईसीयू में आक्सीजन पण्राली पर जिंदगी से जूझ रहे हैं।
कहां कितने मामले:
लोकनायक में 674, आरजीएएएच में 148, एलएचएमसी में 39, आरएलएमएच में 91, सफदरजंग में 223, एम्स (दिल्ली और झज्जर में) 685, मैक्स 192, अपोलो में 103, सरगंगाराम कोलमेट में 31, गंगाराम सिटी हास्पिटल में 99, महादुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट 87, बत्तरा में 54, फोर्टिस 39, वेंकेर में 31, अन्य निजी अस्पतालों में 90 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके अलावा डीसीएचसी में 158 संक्रमितों को रखा गया है। वहीं 9 कोविड केयर सेंटर में कुल 624 लोगों का रखा गया है। इस वक्त कुल 5781 संक्रमित होम क्वारंटीन में विशेषज्ञों की निगरानी में रखे गए हैं। अब तक 2 लाख 12 हजार 784 कोविड संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। कुल राजधानी में 103 कंटेंनमेंट जोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here