दिल्ली हवाई अड्डे ने सामान घर से लाने और पहुंचाने की सुविधा शुरू की

0
542

ज्ञानप्रकाश नई दिल्ली , इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने टर्मिनल तीन पर यात्रियों के लिए उनके घरों से उनका सामान लाने और वहां तक पहुंचाने की सुविधा शुरू की है। जीएमआर समूह की अगुवाई वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार यह सुविधा टर्मिनल एक और टर्मिनल दो पर भी शुरू की जाएगी। डायल ने कहा बेंगलुरू स्थित कार्टर एक्स के सहयोग से (टर्मिनल 3 पर) यह सेवा शुरू की गई है। इसके तहत यात्री कार्टर एक्स की वेबसाइट या एप या हवाई अड्डे के काउंटर पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने घर से सामान लाने की बुकिंग करा सकते हैं।
इस तरह बुक कराये गये हर बैग को सील वाले थैलों में अलग अलग रखा जाता है और उन पर निशान और बार कोड लगाया जाता है ताकि उसकी आसानी से पहचान हो जाए। हवाई अड्डे पर पहुंचने पर यात्री प्रस्थान क्षेत्र में अपना बैग ले सकते हैं और फिर आगे बढ़ सकते हैं। इसी तरह यदि किसी बैग को हवाई अड्डे से घर तक भेजना है तो यात्री ऑनलाइन या टर्मिनल 3 के सामान काउंटर पर यह सेवा बुक कर सकते हैं। उनका बैग हवाई अड्डे से दिल्ली/एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गंतव्यों पर पहुंचाया जा सकता है। इस सुविधा के तहत बुक कराये गये सभी बैग का सेवा प्रदाता एजेंसी द्वारा बीमा कराया जाता है, शीघ्र ही यह सुविधा दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। डायल ने कहा कि यह सुविधा चाहने वाले यात्रियों को सामान लाने-ले जाने की तारीख, यात्रा विवरण, गंतव्य स्थल आदि की जानकारी देनी होगी. सेवा शुल्क के भुगतान के बाद बैग आगमन/प्रस्थान क्षेत्र में लाया जाएगा। यात्री फोन/टेबलेट से बैग के लाने-ले जाने पर नजर रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here